महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अक्तूबर महीने में हर पल मौसम बदल रहा है। सुबह की पूर्वा और शाम की पछुवा हवाओं के रुख ने किसानों की धड़कन बढ़ा दी है। आसमां में कभी बादल मड़राते नजर आ रहे है तो कभी कड़ाके की धूप किसानों की होश उड़ा दी है। ऐसी में किसानों रात की नींद और दिन का चैन उड़ गई है। हथिया नक्षत्र में लगातार कई दिनों तक हुई बारिश ने किसानों का काम आसान कर दिया है। लेकिन यदि आगे बारिश हुई तो धान की कटाई प्रभावित हो सकती है। जिसका असर गेहूं की बुआई पर भी पड़ सकता है। खरीफ सीजन की शुरुआती दौर में सामान्य से कम बारिश होने से किसान काफी परेशान रहे हैं। किसानों को धान की फसल बचाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। बीते अगस्त व सितम्बर महीने में मानसून का साथ मिलने के बाद किसानों की समस्याएं काफी हद तक समाप्त हो गई । वहीं...