सिमडेगा, मई 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों गर्मी के साथ बारिश और आंधी तूफान भी प्रतिदिन हो रहा है। बेमौसम बारिश एंव हवाओं के झोंको ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को चरमरा दी है। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। इन सबके बीच बिजली कट की समस्या जले में नमक छिड़कने का काम कर रहा है। बिजली की आवाजाही से आम जनता त्रस्त है। जिले को 18 से 20 मेगावाट बिजली की जरुरत है। जरुरत के मुताबित 15 से 16 मेगावाट जिले को बिजली मिल रही है। इन दिनों शहर में 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। जबकि गांव की स्थिति गंभीर है। गांवों में 10 से 12 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। गांवों में अगर ट्रांस्फार्मर खराब हो जाता है, तब तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। इधर बिजली कट की समस्या से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई ...