हापुड़, नवम्बर 28 -- प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली के बाद हापुड़ का शोर देश में मचा हुआ है। एनसीआर के जिला हापुड़ की हवा भी 20 दिन से सांस लेने लायक नहीं बची थी। एक्यूआई एक दिन पहले 340 पर पहुंच गया था। जबकि चार दिन 400 पार रहा था। शुक्रवार को तेज हवा के झोंकों ने हापुड़ को राहत दी है। एक्यूआई 268 तक आ गया है। दिवाली के बाद से वायुमंडल मं धूल तथा धुएं के कणों ने हालत खराब करनी शुरू कर दी थी। पहली बार हापुड़ देश में दूसरा तथा तीसरा सबसे प्रदूषत शहर और प्रदेश में पहला शहर बन गया था। प्रदूषण की मात्रा हवा में इतनी ज्यादा हो गई कि सांस लेना दुश्वार हो गया। 450 के आसपास पहुंचे एक्यूआई के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शहर में लोडेड वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। हालांकि वायुमंडल 20 दिन पहले एक दिन को ओरेंज जोन में आ गया था। परंतु उसक...