हापुड़, अक्टूबर 31 -- प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली का शोर देश में मचा हुआ है जबकि उसके नजदीक एनसीआर के जिला हापुड़ की हवा भी 12 दिन से सांस लेने लायक नहीं बची थी। एक्यूआई एक दिन पहले 254 पर पहुंच गया था। जबकि दिवाली से अगले दो दिन 326 और 314 तक था। शुक्रवाक को तेज हवा के झोंकों ने हापुड़ को राहत दी है। एक्यूआई 93 तक आ गया है। दीवाली से पहले ही वायुमंडल मं धूल तथा धुएं के कणों ने हालत खराब करनी शुरू कर दी थी। हवा में जहर घुलना शुरू हो गया था। परंतु एक्यूआई लगभग 250 से 300 तक जा रहा था। परंतु दीवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद हवा में प्रदूषण इंडैक्स 326 को कूद गया। यह क्रम एक दिन रहा बल्कि लगातर 10 दिन तक 256 से 300 के बीच चला है। हापुड़ का एक्यूआई 326 से 314 और 304 तक घूमता रहा है। जिस कारण बीमार लोगों को सांस लेना भी दुश्वार हो गया था। 150 नीचे पह...