भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में बुधवार को संपन्न हो गया। इस खेल में बिहार को एक मेडल की उम्मीद जगी थी। प्रतियोगिता के दौरान कंपाउंड मिक्स टीम 50 मीटर में बिहार के विक्रम कुमार और ज्योति कुमारी का मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए दिल्ली की टीम आदित्य मित्तल एवं दृष्टि के साथ हुआ, लेकिन इस मुकाबले में हवा के झोंके ने बिहार की उम्मीदों का रूख बदल दिया। दो प्वाइंट के अंतर से बिहार मेडल से पिछड़ गई। दरअसल, जिस समय दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। उस समय बिहार की टीम पहले आगे चल रही थी, लेकिन तेज हवा के कारण बिहार के खिलाड़ियों को काफी मुश्किल हो रही थी। बिहार की टीम दिल्ली से दो अंकों से हारी। बिहार को 144 अंक था, जबकि दिल्ली को 146 अंक है। हार के बाद बिहार के खिलाड़ियों ने भी इस बा...