कानपुर, नवम्बर 24 -- नेहरू नगर सेंटर का एक्यूआई 263, ऑरेंज श्रेणी पर पहुंच गया धूल-धुआं के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक रही कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हवा की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। धूल-धुएं के कण तो बढ़ ही रहे बल्कि दमघोंटू गैसें भी बढ़ती जा रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 161 से 186 पर पहुंच गया। नेहरू नगर सेंटर पर सुबह छह बजे एक्यूआई 263 पहुंच गया जो ऑरेंज जोन में आता है। शहर में अनेक स्थानों पर हो रही खुदाई और इस दौरान हो रही मानकों की अनदेखी से धूल-धुआं के बारीक कण बढ़ते जा रहे हैं। पीएम 2.5 के कणों की अधिकतम संख्या 359 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। इसकी संख्या मानक के अनुरूप 60 माइक्रोन प्रति घन मीटर होनी चाहिए। इनकी संख्या मानक से छह गुना अधिक ह...