नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में फिलहाल प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है। शनिवार को हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होने के कारण दिल्ली के 16 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी का औसत एक्यूआई 386 रहा। वर्तमान में दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर यह जल्द ही गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। दिल्ली के आसमान पर धुंध और स्मॉग की एक परत छाई हुई है। जिसके चलते आसमान धुंधला दिखाई दे रहा है। प्रदूषित हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, नाक और गले में खराश, खांसी, सिर दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का सूचकांक 387 के अंक था, लेकिन शनिवार को ...