नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के लोगों को खराब हवा से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। हवा की रफ्तार कम होने और तापमान में गिरावट के चलते प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर पर रहा। अगले तीन चार दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है। अच्छे मानसून के चलते दिल्ली में इस बार वायु गुणवत्ता का स्तर भी जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में पहले से ज्यादा अच्छा रहा था। लेकिन, अक्तूबर महीना का पहले पखवाड़े के बीतने से एक दिन पहले ही वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। 14 अक्तूबर के बाद से एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया हो और हवा साफ...