नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को भी बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले की तुलना में इस सुधार हुआ है। दिल्ली के लोगों को इस समय साल के सबसे ज्यादा प्रदूषित दिनों का सामना करना पड़ रहा है। 14 अक्तूबर के बाद से ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब, बहुत खराब या फिर गंभीर श्रेणी में चल रही है। इस दौरान एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है कि जब दिल्ली की हवा सांस लेने लायक रही हो। मौसम के कारकों के चलते इसमें समय-समय पर हल्का उतार-चढ़ाव जरूर होता रहा है। सीपीसीबी के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 क...