भभुआ, फरवरी 13 -- झड़ रहे अरहर, मटर, मसूर, चना के फूल एवं आम, महुआ, चिरौंजी के मोजर, तेज पछुआ हवा से नमी के कारण बढ़ी परेशानी फसलों पर लगे फूलों के झड़ने से उपज में 15-20 प्रतिशत की हो सकती है कमी मैदानी भाग की अपेक्षा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में तेज रफ्तार में चल रही है पछुआ हवा 20 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से बहती रही हवा (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में गुरुवार को 20 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा बहती है। इस हवा में नमी भी महसूस की गई। तेज हवा चलने के कारण खेतों में लगी फसल के फूल झड़ने लगे। इससे उत्पादन में कमी आने की आशंका बन रही है। तेज हवा के कारण सरसो, मसूर, अरहर, मटर, चना आदि फसल के पौधों पर लगे फूल व आम, महुआ, चिरौंजी के पेड़ में लगे मंजर झड़ रहे हैं। इससे खेतों की मिट्टी की नमी में कमी आएगी, जिससे सि...