बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- जनपद लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच अब हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 84 दर्ज किया गया है। जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। यह बीते दिनों के मुकाबले बेहतर स्थिति है। इससे प्रदूषण से परेशान लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो दिनों में चली तेज हवाओं और हल्की बारिश ने प्रदूषक कणों को वातावरण से दूर किया है। इससे हवा साफ हुई है और लोगों को सांस लेने में कुछ राहत महसूस हो रही है। हालांकि गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 223 पर रिकार्ड किया गया, लेकिन शुक्रवार को सुबह से गिरावट शुरु हो गई। सुबह के समय 74 पर रहा, लेकिन शाम की रिपोर्ट में 84 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का ...