बुलंदशहर, नवम्बर 9 -- जिले में लगातार आबोहवा खराब हो रही है। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोग चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को केन्द्रीय प्रदूषषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेका 310 पर रिकार्ड किया गया है। सेहत के हिसाब से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। दीपावली के बाद से प्रदूषण में सुधार नहीं हो रहा है। हालांकि एक्का-दुक्का दिन प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास तो किए गए, लेकिन कोई सफलत नहीं मिल सकी। रविवार को सुबह से प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा। आंखों में जलन के साथ लोगों ने सांस लेने में दिक्कत महसूस की। दोपहर बाद मौसम साफ तो गया, मगर प्रदूषण में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंड का लगातार असर बढ़े...