बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- जिले में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण लोग चैन की सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि मंगलवार के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 279 पर पहुंच गया है, लेकिन अब भी बिगड़ रही है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में बुलंदशहर शामिल है। प्रदूषण बढ़ने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनों से जनपद की हवा में सुधार नहीं हो रहा है। हवा में जहरीले कण घुलने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से कम नहीं हो रहा है। बुधवार को भी सुबह से हवा की सेहत बिगड़ी रही। हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 279 पर पहुंच गया ...