नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में सोमवार को हुई बारिश से प्रदूषण का स्तर घट गया। हवा चलने और बारिश होने से नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 130 और ग्रेटर नो का 166 दर्ज किया गया। रविवार को दोनों शहरों का एक्यूआई क्रमश: 194 और 180 दर्ज किया गया। जिले में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, दोपहर होते-होते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही बारिश से तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश का सबसे ज्यादा असर दोपहिया वाहन चालकों पर पड़ा। उनको फ्लाईओवर के नीचे खड़ा रहना पड़ा। अपने जरूरी कामकाज से जा रहे काफी लोग बारिश के कारण भीग गए। बारिश के साथ ही करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्ता...