मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- शहर कोतवाली पुलिस ने हवाला के जरिए लाया गई 24.50 लाख रुपये के साथ तीन युवकों को पकडा है। पकड़े गए तीनों युवकों के कनेक्शन सऊदी अरब से बताए गए हैं। पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मामले की जानकारी दी गयी। इनकम टैक्स की टीम तीनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। वहीं इस मामले में खालापार थाने के एक सिपाही द्वारा हवाला के लाखों रुपये लेकर जा रहे तीनों युवक से बरामद धनराशि में से 12 लाख रुपये हड़पने की साजिश में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। बुधवार की देर रात्रि शहर कोतवाली में रामलीला टिल्ला क्षेत्र से पुलिस ने बाइक सवार साहिल व तालिब निवासीगण चांदनी वाला मंदिर मोहल्ला बटवाडा थाना बुढाना व आजम निवासी मिमलाना रोड नाज कालोनी को चैकिंग में रोक लिया। उनके पास से पुलिस को 24.50 लाख ...