अररिया, जून 8 -- जोगबनी, हि प्र भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी टिकुलिया बस्ती के नेपाल भाग में दरहिया बस्ती से एक 34 वर्षीय युवक को हवाला के पांच लाख नेपाली करंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक चंदन कुमार साह विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 16 सूड़ी बस्ती का रहने वाला है। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल प्रधान कार्यालय के सूचना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटर पर सवार युवक चन्दन कुमार साह की जांच की गयी तो उनके पास से पांच लाख नगद राशि बरामद हुई। बरामद रुपए के साथ गिरफ्तार किए गए साह को आवश्यक कार्यवाही के बाद भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इन दिनों भारत से नेपाल नए पुराने हवाला कारोबारी सक्रिय हैं जिसके बाद सीमा इलाके में ऐसे कारोबारी पर निगरानी करने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...