मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव के मो.जैद के बैंक खाते में पाकिस्तान से रुपये भेजे गए थे। हालांकि, यह मामला चार वर्ष पुराना है। ईडी को आशंका है कि यह रुपये हवाला के हो सकते हैं। मो.जैद स्वयं हवाला के धंधे से जुड़ा है या उसने अपने बैंक खाता को दूसरे के उपयोग के लिए दिया था, ईडी की टीम इसकी जांच करने गुरुवार को उसके घर पर छापेमारी की थी। हालांकि, छापेमारी के दौरान मो. जैद घर पर नहीं मिला। ईडी की टीम ने उसकी मां व पत्नी से पूछताछ की। ईडी ने मो.जैद को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि मो.जैद के बैंक खाता में बड़ी राशि की लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं। हालांकि, इसका खुलासा नहीं किया गया है। पूरा नेटवर्क खंगालने के लिए हो रही जांच : ईडी यह जांच कर रही है कि पाकिस्ता...