गुरुग्राम, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम के फर्रुखनगर अपराध शाखा के हवालात में चोरी के आरोपी 22 वर्षीय मोहम्मद आसिफ की मौत मामले में शनिवार को परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने फर्रुखनगर अपराध शाखा में शिकायत दी। शनिवार शाम को मामले में फर्रुखनगर थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी ओर शनिवार को तीन डॉक्टर के बोर्ड से युवक का पोस्टमार्टम करवाया गया। बोर्ड में चेयरमैन डॉ.दीपक माथुर, डॉ. टोनी और डॉ.मानव शामिल हुए। मूलरूप से राजस्थान के तिजारा निवासी अलीजान ने पुलिस शिकायत में बताया कि 24 दिसंबर शाम को चार से पांच बजे के बीच रामपुरा में स्थित उनके भाई इकबाल के घर सादे कपड़े में चार युवक आए थे। उन्होंने बताया कि वह अपराध शाखा फर्रुखनगर से हैं। घर पर मौजूद इसरार भतीजे से बात करते हुए बोला...