संभल, जुलाई 30 -- कमलपुर सराय ग्राम पंचायत के प्रधान को हवालात में बंद कर पट्टे से पीटने और 14 हजार रुपये वसूलने के आरोपी हयातनगर थाने के दरोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़ित प्रधान ने एसपी को शिकायती पत्र देकर दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए थे। सोमवार को सीओ ने प्रधान को बुलाकर बयान दर्ज किए और जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी। उसके बाद कार्रवाई की गई है। कमलपुर सराय गांव के ग्राम प्रधान मेवाराम ने आरोप लगाया था कि बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े में गांव निवासी हरिओम की पत्नी कमलेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई थी। शिकायती पत्र मिलने पर दरोगा ग्राम प्रधान को पकड़कर थाने ले गया और हवालात में बंद कर पट्टे से पिटाई की। इतना ही दरोगा ने 14 हजार रुपये भी वसूले। जिसमें से छह हजार रुपये महिला को दिए और आ...