रामपुर, मई 6 -- हवालात में आरोपी द्वारा धारदार हथियार से गला काटने और फिर गाड़ी से कूदकर सिर में ईंट मारने की घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने लापरवाही मानते हुए दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ शाहबाद हर्षिता सिंह को सौंपी गई है। थाने के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं। उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी 35 वर्षीय काशीराम होली पर पटवाई थाना क्षेत्र के गांव सहबिया कलां में अपने साढ़ू ओमप्रकाश के यहां आया था। वह शराब और जुए का आदी बताया गया है। काशीराम ने रुद्रपुर स्थित अपना मकान ओमप्रकाश को 20 लाख रुपये में बेच दिया था। 30 अप्रैल को लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद काशीराम ने ओमप्रकाश पर चाकू से हमला कर दिया था। ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इसी केस में मामले में रव...