अल्मोड़ा, जुलाई 14 -- पीएम श्री राआइंका हवालबाग में हरेले से पूर्व एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण हुआ। प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल के नेतृत्व में बच्चों ने छायादार और फलदार सहित अशोक, भीमल, गुलमोहर,पीपल, ओक, पारिजात,अमरूद, नींबू आदि के पौधे रोपे। मौके पर डॉ निर्मल कुमार पंत, संजय पांडे, मदन सिंह, टीडी भट्ट, धन सिंह धौनी, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, भगवत सिंह बगडवाल, विक्रम चंद्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...