सीवान, मई 13 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखण्ड के सिकटिया बाजार के आईडियल पब्लिक स्कूल परिसर में हवारी विकास संगठन की मुस्लिम धोबी के बैनर तले एक आम सभा का आयोजन मो इमाम हसन हवारी की अध्यक्षता में किया गया। उद्घाटन अध्यक्ष मो आस महमद, मो इमाम हसन हवारी, सचिव मो इदरीश, प्रेस प्रवक्ता इसराइल अली हवारी, प्रखंड अध्यक्ष रजी अहमद व उप कोषाध्यक्ष मो कासिम ने दीप प्रज्वलित कर किया। आम सभा में संगठन की ओर से सरकार से मुख्य रूप मुस्लिम धोबी जाति को हिन्दू धोबी जाति की तरह अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पुरजोर तरीके से की गई। मांगे नहीं माने जाने पर सड़क से संसद तक आंदोलन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह संविधान में संसोधन कर अन्य को दलित वर्ग में शामिल किया गया। उसी तरह मुस्लिम धर्म के अरजाल को भी शामिल किया ...