रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीअतुल हवारीन की ओर से रविवार को कर्बला चौक स्थित काम्यूनिटी हॉल में एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। हवारीन के अध्यक्ष मो इस्लाम की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में एसआईआर, वक्फ मिल्कियत की हिफाजत और अंजुमन इस्लामिया का होने वाले चुनाव पर चर्चा हुई। हवारीन के अध्यक्ष ने कहा कि अंजुमन के होने वाले चुनाव के लिए आम लोगों में जागरुकता लाने एवं संवैधानिक हक के लिए आगे लाना जरूरी है। उन्होंने अपने हक की आवाज बुलंद करने पर बल देते हुए समाज के हर वर्ग को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जमीअतुल हवारीन के मीडिया प्रभारी वहाब दानिश ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के हर प्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत में इसका प्रचार-प्रसार कर लोगों में जागरुकता लाने का पहल करें। वक्फ की प्रापर्टी पर विस्...