बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। हवाओं से ठंड का असर और बढ़ता जा रहा है। दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को दिन में हल्की धूप के बाद शाम होते ही कोहरे की चादर छाने लगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिन तक मौसम में इसी तरह उतार-चढ़ाव होगा। हालांकि तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा। उसके बाद मौसम में ठंड का असर बढ़ सकता है। सोमवार सुबह आसमान साफ रहा और धूप निकली। एक दिन पहले कोहरे का असर अधिक रहा लेकिन सोमवार को इसमें कमी आ गई। धूप से दिन के तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। शाम होने के साथ कोहरा छाने लगा और तापमान में तेजी से गिरावट हुई। ठंड के बढ़ते असर के बीच लोग दिन में भी स्वेटर और जैकेट पहन रहे हैं। बाइक और साइकिल सवार कंबल, शाल भी ओढ़ रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ज...