भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बैशाख माह में बारिश वाले मौसम के बीच सुहाने दिन बीतने को है। जिसकी शुरुआत जिले में बुधवार से हो भी गई। दिन संग रात के पारे में उछाल आने से दिन की गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने निकालने शुरू कर दिये। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो गुरुवार से चलने वाली पछुआ हवाएं वायुमंडल की नमी सोख कर लोगों को उसम से निजात तो दिलाएगी। लेकिन सूरज की तपिश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। दस मई से तो जिले में शुष्क गर्मी का कहर शुरू होने की आशंका है। 5.9 डिसे दिन का तो 1.6 डिसे रात का पारा उछला बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया तो वहीं रात का पारा भी 1.6 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान...