हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़ । नगर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दशहरा को दहन होना था। लेकिन मंगलवार सुबह चली तेज हवा के दौरान रावण और मेघनाथ के पुतले नीचे गिर गए। इस दौरान रामलीला मैदान में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसी प्रकार रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने मौके पर क्रेन बुलवाकर पुतलों को सीधा कराया गया। दशहर का पर्व दो अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसलिए दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को खड़ा करने का काम किया जा रहा है। मंगलवार सुबह शहर में तेज हवा चली थी। इसके बाद अचानक से तीन पुतलों में से एक के बाद एक कर दो पुतले नीचे गिर गए। हालांकि नीचे गिरने के बाद भी पुतलों में कोई नुकसान नहीं हुआ। जबकि पुतलों के गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल ब...