बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- हवाओं की रफ्तार बढ़ते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 75 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि हवा में प्रदूषण के कण घुले रहे, लेकिन बीते दिनों के मुकाबले कुछ हद तक राहत मिली। प्रदूषण के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते कई दिनों से प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। लगातार पुअर जोन के साथ एक्यूआई 200 के पार बना हुआ है। हवा की गुणवत्ता में सुधार न होने के कारण लोग चैन की सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। प्रदूषण के चलते लोगों का स्वास्थ्य तक प्रभावित हो रहा है। मौसम की मार के साथ प्रदूषण के चलते सांस और बीपी के मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है। अस्पताल में सांस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अब रविवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडे...