गोपालगंज, अप्रैल 27 -- - 38.9 डिग्री दर्ज किया गया अधिकतम तापमान, 24.4 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान - रविवार की दोपहर तक तिखी धूप, बाद में आसमान में छाए हल्के बादल व धुंध गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम एक बार फिर से करवट ली। पांच दिनों से जारी लू और गर्मी के बाद हवाओं का रुख बदलने से रविवार को हल्की राहत मिली। सोमवार से गर्मी से और अधिक राहत मिलने का पूर्वानुमान है। तापमान में कमी के साथ बारिश और वज्रपात की भी आशंका है। पूरे सप्ताह जिले में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने और तेज पछुआ हवा चलने के कारण जिले में लू और गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। इस बीच रविवार की सुबह से हवाओं का रुख बदलने से मौसम का मिजाज भी बदला। सात दिनों तक लगातार पछुआ हवा चलने के बाद रविवार की सुबह से पूर्व दक्षिण से हवा चलने लगी। जिसके कारण गर्मी से लोगों को ग...