बरेली, मई 15 -- बरेली। आर्य पुत्री इंटर कालेज सुभाषनगर में सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने हवाई हमले के दौरान बचाव का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सायरन की आवाजों से मिलने वाले भिन्न भिन्न संकेतों की जानकारी देने के पश्चात बताया कि हवाई हमला होने पर सबसे पहले अपने कानों को अंगुली से कसकर बंद कर लें और कोहनी के बल जमीन पर सीधे लेट जायें। ऐसी स्थिति में सबसे सुरक्षित स्थान बेसमेंट अथवा कमरे का कोना होता। इसके बाद सायरन बजाया गया और छात्राओं ने बचाव का एक्शन और पोजीशन ले ली। प्रधानाचार्या प्रवेश कुमार ने सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर व डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव सहित सभी वार्डन्स का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन (आ.) शिवलेश पाण्डेय, डिप्टी डिवीजनल वार्डन कंवलजीत, स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर, राजीव छावड़ा,पोस्ट वार्डन मनोज ...