लखीमपुरखीरी, जनवरी 24 -- शुक्रवार की शाम को अचानक हवाई हमले का सायरन बजा। लोग अलर्ट हो गए। शहर की बिजली काट दी गई। हमले के दौरान आग लग गई तो फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर जा पहुंची। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। यह सब एक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का हिस्सा था। शुक्रवार को युद्धकालीन आपदा से निपटने को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की मौजूदगी और निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। निर्धारित समय पर जैसे ही सायरन की आवाज गूंजी, पूरे अभ्यास क्षेत्र में ब्लैकआउट कर दिया गया। लाइटें बंद होते ही हवाई हमले जैसी आपात स्थिति का दृश्य पैदा हो गया। कुछ देर तक पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहा, जिससे लोगों को युद्धकालीन हालात का अनुभव कराया जा सके। मॉक ड्रिल की पूरी प्रक्रिया की जानकारी एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने माइक के माध्यम से दी। ...