कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि नार्थ ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया। उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामना दी है। सीमांचलवासियों के लिए उनके जन्मदिन का यह सबसे बड़ा उपहार है, इससे सीमांचल की कनेक्टिविटी देश-विदेश से बढ़ जाएगी। व्यवसाय को नया आयाम मिलेगा। पूर्णिया के रास्ते चार नई ट्रेनों का शुभारम्भ करने और बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना से क्षेत्र का समुचित विकास होगा और व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे। भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गयी कमी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे व्यवसायियों को राहत मिलेगी। गृहणियों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा और बचत की क्षमता बढ़ेगी। मखाना पर जीएसटी शून्य करने की ...