पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होने के बाद पूर्णिया हवाई अड्डा राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है। यहां से दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता के लिए फ्लाइट रोजाना रवाना हो रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट से नवंबर माह में करीब 30 हजार से अधिक यात्री आवागमन कर चुके हैं। 23 नवंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट ने रिकार्ड बनाया। दो माह के दौरान 23 नवंबर को सबसे अधिक 1145 यात्रियों ने सफर किया। शादी के मौसम होने के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में किसी दिन अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की जा रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट से दो एयर बस समेत तीन छोटी फ्लाइट का नियमित परिचालन हो रहा है। आक्यूपेंसी 90 फीसदी से अधिक है। 17 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट की शु...