नई दिल्ली, जून 24 -- हवाई सफर की इच्छा रखने वाले लोगों मध्यमवर्गीय लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही हवाईजहाज में सफर करना बेहद सस्ता हो सकता है। दरअसल अमेरिका में हाल ही में दुनिया के पहले पैसेंजर इलेक्ट्रिक विमान की सफल टेस्टिंग की गई है। फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान का संचालन बीटा टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी कर रही है। इस फ्लाइट ने बीते दिनों की ईस्ट हैम्पटन से न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक उड़ान भरी। टेस्टिंग के दौरान इस इलेक्ट्रिक फ्लाइट ने महज 30 मिनट में लगभग 70 समुद्री मील यानी 130 किमी की दूरी तय की है। बीटा टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और CEO काइल क्लार्क टेस्टिंग का संचालन कर रहे थे। उन्होंने बताया है कि यह जहाज 100 फीसदी इलेक्ट्रिक है। उन्होंने कहा, "यह 100 फीसदी इलेक्ट्रिक हवाई...