शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- सिंधौली। गांव मूड़ा हारिस निवासी दशरथ ने कोतवाली पर दी गयी तहरीर में बताया कि उसने अपने घर में ही परचून की दुकान खोल रखी है। सोमवार रात करीब एक बजे गांव के ही सोनू तथा वीरू शराब के नशे में घर के बाहर आकर दुकान खोलने को कहने लगे। उसके द्वारा दुकान खोलने से मना किया गया तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज तथा पथराव किया। जिसके बाद उसने डायल 112 बुलायी तो उक्त लोग भाग गए, लेकिन अगले दिन की शाम जब वह घरेलू काम कर रहा था, तभी उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए हवाई फायर किये। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...