संभल, अगस्त 8 -- संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहजोई में जिला मुख्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने से पहले गुरुवार को संभल क्षेत्र की हवाई परिक्रमा कर बड़ा संदेश दिया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तीर्थ स्थलों, ऐतिहासिक कूपों और संभल की जामा मस्जिद के चारों ओर कई बार चक्कर लगाता रहा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीएम की हवाई परिक्रमा के वीडियो बनाए, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। मुख्यमंत्री की इस रणनीतिक हवाई यात्रा को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। भगवान कल्कि के अवतरण की भूमि के रूप में शास्त्रों में वर्णित संभल को राज्य सरकार पूरी तरह धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की योजना में है। सीएम योगी ने अपने भाषण में श्रीमद्भागवत महापुराण, विष्णु पुराण और स्कंद पुराण का उल्लेख करते हुए सं...