प्रयागराज, मई 12 -- रक्षा संपदा विभाग पड़िला हवाई पट्टी की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटा रहा है। इसके विरोध में सोमवार को कई गांव के लोगों ने बैठक की। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, सपा विधायक गीता पासी शामिल हुईं। गांववालों ने एक ज्ञापन देकर रक्षा संपदा विभाग से वापस जमीन दिलवाने की मांग की। पड़िला के आधा दर्जन से अधिक गांव में सेना की जमीन है। देखरेख के अभाव में उदयचंद्रपुर गांव में अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया गया है। इसमें एक स्कूल और कई मार्केट और कई दर्जन गोमती आदि हैं। शुकवार को फोर्स के साथ उदयचंद्रपुर गांव पहुंचे रक्षा संपदा विभाग के अधिकारी अरविंद कुमार, रंजीत कुमार ने बुलडोजर से दर्जनों अस्थाई निर्माणों को ध्वस्त करा दिया था। एक स्कूल और कई मार्केट को पंद्रह दिन के अंदर हटाने की मोहलत दी थी। इसी ...