संवाददाता, नवम्बर 7 -- यूपी के उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित नसिरापुर गांव के निकट हवाई पट्टी पर शुक्रवार सुबह ट्रेलर का पिछला टायर फटने से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर का पिछला हिस्सा आग का गोला बन गया। चालक ने कूद कर किसी तरह जान बचाई। इस दौरान ट्रैफिक रुकने से करीब 15 किलोमीटर तक जाम लग गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाई और आनन फानन में रेस्क्यू टीम द्वारा इमर्जेंसी वैकल्पिक मार्ग खोलकर आवागमन चालू कर व्यवस्था बहाल कराई गई। इस घटना से चार घंटे तक एक्सप्रेस वे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। राजस्थान जिला अजमेर थाना किशनगढ़ के बरना गांव के रहने वाले चालक शंकर पुत्र रामरतन एक ट्रेलर में पत्थर लोड़कर अपने गृह जनपद से नेपाल जा रहा था। शुक्रवार सुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस...