शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जलालाबाद में लड़ाकू विमानों का लैडिंग अभ्यास को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमान उतारने व उड़ान भरने के 2 व 3 मई को होने वाले अभ्यास कार्यक्रम में सीएम का आगमन भी प्रस्तावित है। वायुसेना के विमानों के अभ्यास को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हवाई पट्टी के दोनों ओर 500-500 मीटर की दूरी पर वीडीओ व पंचायत सहायक भी तैनात रहेंगे। सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में हवाई पट्टी के 10 किमी की परिधि के ग्राम प्रधान एवं पंचायत सहायकों के साथ मदनापुर व जलालाबाद के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा सचिवों के साथ बैठक की। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं पंचायत सहायक, क...