अयोध्या, नवम्बर 24 -- अयोध्या। हवाई निगरानी के लिए इजराइल निर्मित उन्नत तकनीकि के ड्रोन रोधी सिस्टम के साथ टेथर्ड ड्रोन को सक्रिय किया गया है और राडार व इंटरसेप्टर चालू कर दिया गया है। अत्याधुनिक उपकरणों और निगरानी सॉफ्टवेयर से लैस कमांड एन्ड कंट्रोल रूम से निर्देश दिया जा रहा है। सर्विलांस से जुडी एजेंसियों के लखनऊ और दिल्ली स्थित निगरानी और विश्लेषण कंट्रोल रूम भी सक्रिय हैं।ड्रोन रोधी सिस्टम 5 से 8 किमी परिधि में उड़ने वाले ड्रोन को पहचान लेने वाला तथा अनुमति लेकर उड़ रहे ड्रोन का अपने डेटा बेस से मिलान कर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देने वाला है। बिना अनुमति उड़ रहे ड्रोन को यह तत्काल निष्क्रिय कर अपने कब्जे में कर लेगा।वहीं टेथर्ड ड्रोन को रिमोट से न्यूट्राइज करना मुश्किल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...