नई दिल्ली, फरवरी 24 -- InterGlobe Aviation shares: इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हें। कंपनी के शेयरों में लगातार 6 दिन से तेजी देखी जा रही है। इंडिगो के शेयर में आज सोमवार को 2% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 4573.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। छह दिन में यह शेयर 8% तक चढ़ गया है। इधर, ब्रोकरेज फर्म इंडिगो के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।क्या है टारगेट प्राइस सिटी एनालिस्ट्स ने स्टॉक को 90-दिवसीय पॉजिटिव रूख रखा 'खरीदें' रेटिंग को दोहराते हुए टारगेट प्राइस को 5,100 रुपये से बढ़ाकर 5,200 रुपये कर दिया। बता दें कि अगर कंपनी के शेयर 5200 पर जाते हैं तो यह 52 वीक का नया रिकॉर्ड बन सकता है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 5,033.20 रुपये है। सिटी के एनालिस्ट ने प्रमुख ग्रोथ ...