नई दिल्ली, जुलाई 31 -- गर्मियों की छुट्टियां हों या लॉन्ग वीकेंड, फैमिली और दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिताने के लिए हवाई यात्रा को बेस्ट माना जाता है। विमान से यात्रा करने से कोई भी लंबा थकाऊ सफर बड़ी आसानी से कुछ ही देर में तय हो जाता है। लेकिन यहां बात हवाई यात्रा की नहीं बल्कि विमान के सफेद रंग की होने वाली है। जी हां, क्या आप जानते हैं आखिर ज्यादातर विमानों का रंग सफेद ही क्यों होता है। क्या ऐसा विमान का लुक खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है या कोई और कारण इसकी असल वजह है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें, इसके पीछे एक नहीं बल्कि 5 कारण जिम्मेदार होते हैं, जिनका सीधा कनेक्शन किसी अंधविश्वास से नहीं बल्कि साइंस से जुड़ा हुआ है।हवाई जहाज का रंग सफेद होने के पीछे छिपे हैं ये 5 कारणतापमान नियंत्रण हवाई जहाज का स...