बोकारो, जुलाई 12 -- बेरमो। अक्सर हवाई जहाज को उड़ते देख पायलट बनने की इच्छा को बेरमो कोयलांचल के ह्रदय स्थल फुसरो के शास्त्री नगर निवासी टैक्स कंसल्टेंट सह समाजसेवी मनोज सिंह के पुत्र ऋषिराज सिंह राठौर ने 200 घंटे हवाई उड़ान का कठिन दौर पार करते हुए यह उपाधि हासिल कर ही ली। बचपन में देखे सपने को किया साकार : ऋषिराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज सिंह की प्रेरणा तथा दिवंगत मां पूजा सिंह के आशीर्वाद को दिया। बताया कि बचपन में जब एनडीपीएस फुसरो में पढ़ता था, उसी समय से ही हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखता था। फिर जब पढ़ाई के एक दौर के दौरान पहली बार 2014 में रायपुर से मुंबई का हवाई सफर किया तो उस दिन पूर्ण निश्चय कर लिया था कि पायलट ही बनना है। कठिनाईयां भी आई परन्तु अड़िग रहा : पायलट बनने का सफर के दौरान आई कठिनाइयों के बारे बताते हुए क...