धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का एक अगस्त को आगमन हो रहा है। वे आईएसएम के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक में भारी बदलाव किए गए हैं। इसपर ट्रैफिक और परिवहन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। ट्रैफिक विभाग की रोजाना मैराथन बैठक चल रही है। राष्ट्रपति के आगमन पर हवाई अड्डे से आईएसएम गेट तक ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति बरवाअड्डा हवाईअड्डे पर उतरेंगी। वहां से उनका ट्रैफिक रूट मेमको मोड़, धैया, सिटी सेंटर, एलसी रोड, रणधीर वर्मा चौक, हटिया मोड़, पुलिस लाइन के रास्ते आईआईटी आईएसएम कैंपस होगा। इस दौरान हवाई अड्डे से लेकर आईएसएम गेट तक सड़क ब्लॉक कर दी जाएगी। मूवमेंट पर ही बंद होगी सड़क : ट्रैफिक डीएसपी ने...