नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उड़ानों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया। शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण 800 से अधिक उड़ानों का संचालन बाधित हुआ था, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, शनिवार सुबह से उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य होने लगीं। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे में चार रनवे हैं और यहां रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। शुक्रवार को सुबह करीब पौने छह बजे ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में आई खराबी के कारण उड़ान योजना प्रक्रिया ठप हो गई थी। यह समस्या रात लगभग नौ बजे तक बनी रही। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने देर रात बताया...