दरभंगा, जुलाई 12 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डे पर चल रहे कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीएम ने रनवे विस्तार, सिविल एन्क्लेव निर्माण, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण, सम्पर्क पथ आदि के संबंध में एयरपोर्ट के अधिकारियों कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीएम ने सिविल एंक्लेव निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की समीक्षा के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि अधिघोषणा का प्रकाशन कर दिया गया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हवाई अड्डे पर चल रहे कार्यों को तय समय के अं...