सहरसा, जून 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। उड़ान योजना में शामिल सहरसा हवाई अड्डा से हवाई सफर शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। बिहार कैबिनेट की बैठक में सहरसा हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने के लिए भरतीय विमान पत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति दी गयी है। जिसके बाद सहरसा हवाई अड्डा का विकास और हवाई सफर शुरू करने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इस समझौते के बाद अब बहुत जल्द ही आने वाले समय में सहरसा में हवाई अड्डे का निर्माण होगा। जिससे सहरसा एवं आसपास क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। उड़ान योजना के तहत सहरसा हवाई अड्डे का छोटे हवाई अड्डा के रूप में विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य सरकार के बीच समझौता होने से हवाई अड्डा का निर्...