भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर हवाई अड्डा स्थित सभा स्थल पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए स्ट्रीट वेंडरों की भी चांदी हो गई। हवाई अड्डा परिसर से बाहर गोपालपुर रोड (वैकल्पिक बाइपास) पर मेले सा महौल दिख रहा था। कई चाट, पकौड़ा, नाश्ता बेचने वाले अपने ठेलों को लेकर वहां पहुंचे थे। वहीं आसपास कहीं खाने पीने का इंतजाम नहीं होने की वजह से इन ठेलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सबसे ज्यादा भीड़ गन्ने का जूस बेच रहे विक्रेताओं के ठेले के पास दिखी। धूप की वजह से मौसम में आई गर्माहट से लोगों के पसीने छूटने लगे थे। लोग अपनी प्यास बुझाने को गन्ने के जूस का सहारा ले रहे थे। इसके साथ ही हाथों में कार्टून लेकर पानी और कोल्ड ड्रिंक बेचने वालों की भी संख्या काफी ज्यादा थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...