सुपौल, मई 18 -- बारिश होने पर सड़क में बने गड्ढे में जमा हो जाता है पानी लोगों को आवागमन में होती है परेशानी, विभाग बना है उदासीन वीरपुर। हवाई अड्डा से प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ने वाली ढाई किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है। मजे की बात यह है कि इसी मार्ग में आरईओ का कार्यालय भी है और प्रतिदिन इस सड़क से एसडीएम, बीडीओ एवं अन्य अधिकारी गुजरते है। अधिकारी इस समस्या से रूबरू होते हैं, लेकिन अनदेखी कर निकल जाते हैं। एक बड़ी आबादी इस सड़क से आवाजही करती है जिनको प्रतिदिन इस नारकीय स्थिति से गुजरना पड़ता है। 15 मई को प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में उपाध्यक्ष अनिल खेड़वार ने इस मुद्दे को ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया। ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी का जवाब था कि सड़क की योजना स्वीकृत है बरसात के बाद कार्य किया जाएगा...