बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो। 9 नवंबर को दोपहर 3 बजे बोकारो हवाई अड्डा को अविलंब शुरू कराने को लेकर इसके गेट पर नागरिक अधिकार मंच द्वारा प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बोकारो हवाई अड्डा से यात्री विमानों की उड़ान शुरू करने हेतु कई सालों से बार बार तारीखें घोषित कर भी इसे प्रारंभ नहीं करना बोकारो और इसके आसपास की जनता के साथ न सिर्फ धोखा है बल्कि इस पूरे क्षेत्र के विकास के साथ खिलवाड़ है। ये बातें नागरिक अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा 'मुकुल' ने मंच की बैठक में शुक्रवार को कही। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि बोकारो हवाई अड्डा के निर्माण में अभीतक एक सौ करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं। बैठक में नागरिक अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा 'मुकुल' के साथ ही रघुवर प्रसाद, मृणाल कांत चौबे, अखिलेश ओझा, गंगेश पाठक, विजय त्...