भभुआ, नवम्बर 13 -- व्यायाम करने व खेलने आने वाले युवक-युवतियों और वृद्धों को हो रही है दिक्कत लोगों ने प्रशासन से साफ-सफाई और कूड़ा फेंकने पर रोक लगाने की लगाई गुहार (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के हवाई अड्डा परिसर में कचरा फेंका जा रहा है। जमा कचरे का उठाव भी नहीं हो रहा है, जिससे दुर्गंध निकल रही है। यह दुर्गंध आमजनों को परेशान कर रही है। भभुआ शहर के लोग हवाई अड्डा मैदान में रोजाना व्यायाम करने, दौड़ लगाने, योगासन करने, खेलकूद करने आते हैं। युवक-युवती, बच्चों से लेकर वृद्ध महिला-पुरुष तक यहां रोज आते हैं। शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित हवाई अड्डा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का गवाह बनता है। यहां हर आयु वर्ग के लोग अपनी सेहत सुधारने के उद्देश्य से आते हैं। लेकिन, इसके परिसर में फैली गंदगी और दुर्गंध ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जयप्रकाश चौ...